दूर से सराब पास आ रही है
कहीं से दबी हुई आवाज़ आ रही है
[सराब = illusion; ]
[सराब = illusion; ]
साँसों में गर्मी बदन में तपिश
आतिश-ए-दिल ज़बर पर आ रही है
[तपिश = heat; आतिश-ए-दिल = ambers from heart; ज़बर = above]
[तपिश = heat; आतिश-ए-दिल = ambers from heart; ज़बर = above]
चस्म-ए-शम्स बरसाए शरारे
सोज़-ओ-दूद मेरे बदन से आ रही है
[चस्म-ए-शम्स = eyes which seem like sun, शरारे = ambers; सोज़-ओ-दूद = heat & smoke]
[चस्म-ए-शम्स = eyes which seem like sun, शरारे = ambers; सोज़-ओ-दूद = heat & smoke]
खर्जरों में गूंजती हैं आवाजें
आवाजें दिल-ए-बियाँबान से आ रही है
[खर्जरों = desolate]
[खर्जरों = desolate]
जल रहा मुज़्तरिब, बिन चिता बिन आग
हों रहा है राख और फुगाँ आ रही है
[फुगाँ = wail]
हों रहा है राख और फुगाँ आ रही है
[फुगाँ = wail]
'मुज़्तरिब'
1 comment:
This is nice sir!
Post a Comment