Search This Blog

Showing posts with label kaifi Aazmi. Show all posts
Showing posts with label kaifi Aazmi. Show all posts

Friday, 29 August 2008

इतना तो ज़िंदगी में.....

किस्मत हमारी गेसू-ए-जाना से कम नहीं, जितना सँवारतें गये उतनी ही बल पड़े।

इतना तो ज़िंदगी में किसी की खलल पड़े हंसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े ।

एक के तुम को फ़िक्र-ए-नशेब-फ़राज़ है, एक हम के चल पड़े तो बहरहाल चल पड़े।

मुद्दत क बाद उस ने जो की लुत्फ़ की निगाह, जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े।

साकी सभी को है गम-ए-तश्नलाबी मगर, मय है उसी क नाम के जिसकी उबल पड़े।

--- कैफ़ी आजमी

[ गेसू-ए-जाना = Hair locks of beloved, खलल = disturbance, फ़िक्र-ए-नशेब-फ़राज़ = botheration of lows and highs, बहरहाल = without reason, गम-ए-तश्नलाबी = sorrow of thirst, मय = wine]