गर्दिश-ए-हालत है पर सिर को जुनूं नहीं मिलता
अश्कबार हैं आँखें पर दिल को सुकूँ नहीं मिलता
[ गर्दिश-ए-हालत = bad times, जुनूं = passion/madness, अश्कबार = with tear, सुकून = peace]
[ गर्दिश-ए-हालत = bad times, जुनूं = passion/madness, अश्कबार = with tear, सुकून = peace]
शक हुआ सीना मेरा इक नेजा-ए-नज़र से
दिल फिगार है पर किसी दस्त पे मेरा खूं नहीं मिलता
[शक = break , नेजा = spear, दस्त = hand,फिगार = wounded]
जो महव-ए-इश्क होते हैं उन्हें खुदा मिलता है
[शक = break , नेजा = spear, दस्त = hand,फिगार = wounded]
जो महव-ए-इश्क होते हैं उन्हें खुदा मिलता है
मुझे तेरे कोनैन में अए खुदा कभी तू नहीं मिलता
[ महव-ए-इश्क = drowned in love, कोनैन = both world, ]
इक उम्र से असिरान-ए-जहाँ है 'प्रशांत'
सबा तो आती है कफस में पर वा गर्दूं नहीं मिलता
[असिरान-ए-जहाँ = prisoner of world, सबा = wind , कफस = cage, वा=open , गर्दूं = sky]
'प्रशांत'
After dozens of mental recitation of this Ghazal I realised that there is a very famous sher which has the same radeef as mine. I am putting down the beautiful Ghazal by Shahryaar..
कभी किसी को मुक्कम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीं तो कहीं आस्मां नहीं मिलता
जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है
जुबां मिली है पर हम-जुबां नहीं मिलता
बुझा सका है भला कौन वक़्त के शोले
ये ऐसी आग है जिसमे धुंआ नहीं मिलता
तेरे जहाँ में ऐसा नहीं की प्यार न हों
जहाँ उम्मीद हों इसकी वहां नहीं मिलता
'शहरयार'
No comments:
Post a Comment