Search This Blog

Wednesday 23 June 2010

tamaam umr ik lamhe ka intezaar kia..

तेरी रंजिश ने दिल को तार तार किया
इश्क में हमने इसे ज़ार ज़ार किया
[तार तार = shred; ज़ार ज़ार = wail copiously]

खुशफहमी-ए-शादगी है तुझे ए खूबां
क्या जिया जो ना तुमने कभी प्यार किया
[खुशफहमी-ए-शादगी = illusion of happiness; खूबां = beautiful]

तुम ना समझ पाए ज़ज्बात-ए-मुहब्बत
यूँ तो हमने सद हजारां आशकार किया
[सद हजारां = hundred thoushand; आशकार = reveal]

लो आज हों गए हम तुम से बाबस्ता
जाँ हमने तेरे दर पे वार किया
[बाबस्ता = associated ]

ना होगा कोई मुन्तज़िर 'मुज़्तरिब' सा
तमाम उम्र एक लम्हे का इंतज़ार किया
[मुन्तज़िर = awaiting]

'मुज़्तरिब' 

No comments: